गंगापुर – ढोसर गांव में दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । वृद्ध महिला डाली देवी पत्नी देवी चंद सालवी उम्र 55 वर्ष गुरुवार दोपहर अपने खेत से घर लौट रही थी। महिला का पुत्र रतन सालवी अपनी मोटरसाइकिल पर मवेशियों के लिए घास लेकर रवाना हुआ। ढोसर की ओर से आए मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला के पास मोटरसाइकिल रोक कर महिला के पास मोबाइल है या नहीं के बारे में पूछा और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाला और महिला के गले पर लगा दिया। चाकू दिखाने से महिला घबरा गई, महिला ने दोनों युवकों से कहा मुझे मत मारो, पीछे बैठे युवक ने चाकू से महिला के गले में पहनी हुई सोने की रामनवमी वजन एक तोल चाकू से काटी और लूट कर ले गए। महिला ने अपने पुत्र रतन सालवी को मोबाइल पर लूट की वारदात की सूचना दी। मौके पर वृद्ध महिला का पुत्र पहुंचा लेकिन लुटेरे भाग छूटे थे। लुटेरे ढोसर से निकटवर्ती गांव कालाढुंढा में अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागे। गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल को जप्त किया। दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।