भीलवाडा । ट्रांसपोर्ट नगर चित्तौड़ रोड हनुमत धाम आश्रम में महंत श्री राम दास रामायणी के सानिध्य में श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल विशेष चोला चढ़ाया गया दोपहर में बालाजी के भजनों की प्रस्तुति दी गई साईं काल सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया पण्डित अशोक शर्मा ने बताया कि शाम को बालाजी का विशेष श्रृंगार कर महा आरती की गई कार्यक्रम समापन पर उपस्थित सभी भक्तजनों ने महा प्रसादी ग्रहण की रात्रि तक आम भंडारा चलता रहा है उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह रहा भक्तजनों ने आनंद लिया हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे ।