पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । श्री संगीत संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार शाम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर धार्मिक आयोजनों में हो रहे अश्लील डांस के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा गया। संस्थान से जुड़े भजन कलाकारों व समाजसेवियों ने इस मौके पर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से मांग की कि ऐसे आयोजनों में अश्लीलता पर सख्त कार्रवाई की जाए। संस्थान के संरक्षक एवं सुवाणा के उपप्रधान श्यामलाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय में कई धार्मिक आयोजनों,शोभायात्राओं एवं फूलडोल जैसे पर्वों के दौरान भगवान के नाम पर अभद्र व अश्लील डांस प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिससे समाज के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और हमारी संस्कृति भी धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा, “हमारा संस्थान किसी भी सांस्कृतिक या डांस कार्यक्रम के खिलाफ नहीं है, लेकिन धार्मिकता की आड़ में जिस प्रकार की अश्लील हरकतें की जा रही हैं, वह निंदनीय हैं और उन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।” ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भविष्य में ऐसे आयोजनों को अनुमति देने से पहले आयोजकों से लिखित रूप में यह लिया जाए कि वे किसी भी प्रकार की अश्लील प्रस्तुति नहीं देंगे। साथ ही, यदि ऐसा कोई कृत्य सामने आता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में कलाकार, संस्थान पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


