नाहरगढ़ मे धूलंडी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में धुलंडी का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला यहां पर हर साल की भांति इस साल भी धुलंडी का जबरदस्त उत्साह रहा बड़े बुजुर्ग ,युवा ,छोटे बच्चे सभी ने मिलकर भाईचारे के साथ होली खेली होली में बुराइयों पर अच्छाई की जीत के लिए संकल्प के साथ होली खेली और सभी ने एक दूसरे को गुलाल, कलर ,पिचकारियों से होली खेली एक दूसरे के कलर में रंग ने की होड़ रही कहि जगह डीजे पर गाने बजाकर डांस किया वही महिलाओं ने अपनी अपनी समाज के घर जाकर खूब होली का आनंद लिया वही विभिन्न प्रकार के वेंजन भी बने , वही कहि जगह भाग का रंग भी काफी जमा लोगों ने उत्साह से होली खेली