स्मार्ट हलचल /रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी व्यापार महासंघ द्वारा विगत 12 वर्षों से अनवरत जारी कवि सम्मेलन के परंपरा के क्रम में इस वर्ष भी धुलंडी के अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन व स्नेह भोज आयोजन राधेश्याम मंदिर बगीची में किया गया । कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधी च केकड़ी ने अपने होली के गीतों से श्रोताओं को गुदगुदाया व उज्जैन से पधारे अशोक नागर ,भीलवाड़ा के राजकुमार बादल,पार्थ नवीन प्रतापगढ़ व कवियत्री सुमित्रा सरल ने काव्य पाठ किया कवि सम्मेलन का संचालन कोटा से आये वीर रस के कवि भूपेंद्र राठौड़ ने किया । कवि सम्मेलन देर रात 1.30 बजे तक चला स्वागत व्यापार महासंघ अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह व आभार महासचिव हीरालाल जी विजावत ने किया।