Homeभीलवाड़ाधूमधाम से मनाया माँ दधिमथी प्राकट्य महोत्सव

धूमधाम से मनाया माँ दधिमथी प्राकट्य महोत्सव

भीलवाड़ा । मां दधिमती मंदिर आजाद नगर भीलवाड़ा में माघ अष्टमी पर माँ दधिमती प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। माताजी की सवारी बहुत धूमधाम से निकली गई । मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया की माताजी मंदिर को फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर माता जी की सवारी के साथ महिला व पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे । मार्ग में अनेक जगह माताजी सवारी की आरती की गई ,पुष्प वर्षा की गई । शोभायात्रा में गुंजन दाधीच के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया दाधीच समाज की बेटियां अपनी आत्म सम्मान के लिए अखाड़ा प्रदर्शन करती है । प्रातः सुबह माता जी का दुग्धाअभिषेक हुआ, हवन हुआ माता जी का विशेष श्रृंगार हुआ ।इसके पश्चात वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।इसमें समाज के वरिष्ठजनों को प्रशस्ति पत्र दिए गए । दिन में 12:15 बजे 56 भोग लगाया गया उसके पश्चात महा आरती हुई । मंदिर परिसर में भी समाजजन द्वारा भजन व कीर्तन किए गए ।दाधीच समाज न्यास के अध्यक्ष हरिप्रकाश कंठ व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल ओझा ने सभी पधारे हुए समाज जनों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया । इस अवसर पर जिला दाधीच मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा,भामाशाह विश्वेश्वर तिवाड़ी,सुशील दाधिच, ओम कंठ,भेरुलाल कलाश्री,पंडित अशोक शर्मा,हरीश जोशी,घनश्याम शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, राजेश तिवाड़ी,कमलेश आचार्य,राहुल दाधिच,योगेश दाधिच, ओम जोशी पोटला,गोपीकिशन पाटोदिया,दिलीप शर्मा, अशविन कुमार,लोकेश आसोपा, बिक्रम दाधीच,पवन दाधिच,जय श्री व्यास,नीरज तिवारी, घनश्याम जी शर्मा जगदीश जी शर्मा एडवोकेट, रामपालशर्मा, लाजपत आचार्य, मनीष भट्ट भूपेश तिवारी रवि व्यास दीपक तिवारी हार्दिक कुदाल डॉ अश्विनी जोशी ,मनीष आसोपा, जुगल दाधीच ,राघव दाधिच, नंदकिशोर शर्मा, वीरेंद्र,मंजू शर्मा, सावित्री दाधीच,जय श्री व्यास उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES