सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, रेड़वास, किशनगढ़, कांदा कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास आदि कई गांवों में बुधवार को रामनवमी का पर्व मनाया गया, मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई । पुजारी सांवरमल वैष्णव ने बताया कि बुधवार को रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही और भगवान से परिवार में सुख समृद्धि की कामना की, वही घरों में रामनवमी पर पूजा अर्चना की गई ।।