भीलवाड़ा । जिला दाधीच महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज महोत्सव सोमवार को मनाया गया। कजरी तीज या सातुड़ी तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है। यह त्योहार मुख्य रूप से महिलाएं करती है, जो अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। दाधीच महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा कला कुदाल ने बताया कि दाधीच समाज की महिलाओं द्वारा धूमधाम से दधीचि आश्रम में तीज महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं सज धज के ,ओर लहरियां पहन कर आई। मिसेज लहरिया प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
महिलाओं द्वारा बारी बारी से रेम्प वॉक किया गया।
प्रथम,द्वितीय ,तृतीय प्रतिभागियों को गोल्ड कॉइन दिये गए। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा में बताया कि तीन जजों की टीम मंजू शर्मा, रेखा कुदाल ओर सरोज दाधीच द्वारा निर्णय किया गया। जिसमे मिसेज लहरिया में
प्रथम राजकुमारी शर्मा द्वितीय टीना जोशी तृतीयं मोनिका त्रिपाठी रही। नृत्य में प्रथम नेहा जोशी, द्वितीय स्वाति दाधीच, तृतीय मीनाक्षी आचार्य, चतुर्थ प्रतिभा दाधीच, रही। अध्यक्षा कला कुदाल ने सभी समाज मातृशक्ति का अभिवादन ओर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर समाज की मीना पाटोदिया,
मीनाक्षी आचार्य, प्रतिभा आचार्य, टीना जोशी ,लक्ष्मी शर्मा ,सुमन ,भारती व्यास ,कविता व्यास,प्रीति शर्मा,रेखा भट्ट,शिल्पा दाधिच, मधु ,ममता,मीना,स्नेहलता, पूजा, सारिका, आशा, रेणुका, रेखा, अंतिमा, लक्षिता, स्वाति अनेक महिलाएं उपस्थित रही। समाज के गणमान्य सदस्य जगदीश शर्मा,जमनालाल जोशी,सत्यनारायण शर्मा,गोपीकिशन ,निर्मल जोशी,राजेश कुदाल, संजय, अक्षत राजेन्द्र पाटोदिया आदि भी उपस्थित रहे।