सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सूर्य उपासना और दान-पुण्य का प्रतीक मकर संक्रांति का पर्व सवाईपुर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । बुधवार अल सुबह जल्दी उठकर लोगों ने स्नान किया और सूर्य देव की उपासना की । गरीबों व पंडितों को तिल व खिचड़ी दान की । भगवान विष्णु की पूजा कर घर में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की । घरों में तिल व गुड़ के लड्डू बनाए गए । बच्चों ने पतंग उड़ाई और खूब मौज मस्ती की । मकर संक्रांति का पर्व बुधवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना और दान-पुण्य किया । सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा । चारभुजा नाथ के मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की । इस दिन दान का विशेष महत्व माना जाता है । ऐसे में लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न आदि का दान किया । मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं । इसी दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और उत्तरायण हो जाता है । धनु से मकर राशि में जाने से खरमास भी समाप्त हो गया । अब से मांगलिक कार्य शरू होंगे । क्षेत्र के ढे़लाणा गांव में चारभुजा मंदिर में चारभुजा नाथ के निज मंदिर में रंग-बिरंगी पतंगों की झांकी सजाई गई, जो भक्तों का मन मोह लिया ।


