किशन खटीक/
रायपुर 16 सितम्बर ग्राम पंचायत रायपुर द्वारा कस्बे के ऐतिहासिक मेले विशाल मेला बाबा रामदेव आयोजित 05 दिवसीय मेले का समापन मंगलवार शाम को हो गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, अध्यक्षता पूर्व विधायक गायत्री त्रिवेदी,विशेष अतिथि प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी थे,शाम पांच बजे ग्राम पंचायत प्रशासक इंजी रामेश्वर लाल छीपा ने मेले के समापन की माइक पर जैसे ही विधिवत घोषणा की और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तो कुछ दुकानदारों ने दुकानों को समेटना शुरू कर दिया। लेकिन 80 प्रतिशत से अधिक दुकानदार अभी भी मेले में जमे हुए हैं। जिनके बुधवार तक जमे रहने की संभावना बनी हुई है। सरपंच प्रशासक इंजी रामेश्वर लाल छीपा ने बताया कि 05 दिवसीय मेले का आगाज 12 सितम्बर को किया गया। प्रशासन से मेला आयोजन की मिली अवधि 16 सितम्बर को पूरी होने पर मेला समापन की माइक से विधिवत घोषणा कर दी है। मेले में दुकानदारों को दुकानों की बेहतरीन सजावट के लिए मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा साफा एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी अधिकारी रामेश्वर लाल छीपा, उप सरपंच देवकिशन माली, गणपत सिंह राणावत, गोविन्द सोनी, रुक्मण देवी, जमना देवी, रुकसाना बानू, अनिता खटीक,आदि मौजूद थे। मेला समापन के आखिरी दिन लोगों ने परिवारों के साथ मेले का लुत्फ लिया। बच्चों और परिवारों के साथ मेला पहुंचे लोगों ने फन जोंन में हवाई झूलों के साथ जादुई सर्कस, टोरा टोरा झूला, नाव झूला, ड्रेगन ट्रेन आदि का जमकर आनंद लिया आखिरी दिन सबसे बिक्री संदूक और बक्से बाजार में देखने को मिली। लोगों ने खेतों से कटकर रही फसल के भंडारण के लिए टीन से बने कोठिया, संदूक, बक्से की खूब खरीदारी की। कि ग्राम पंचायत ने अधिकृत तौर पर मेले का समापन भले ही कर दिया है। लेकिन संदूक विक्रेता काफी दिनों तक यही जमे रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रत्याशी राजेंद्र कुमार त्रिवेदी, पूर्व विधायक गायत्री त्रिवेदी, प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी राम लाल माली,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप कुमार त्रिवेदी, हारून मोहम्मद छीपा उर्फ सद्दाम,उपप्रधान पति गोपाल सोमानी, पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, मिश्री लाल सुथार,गोवर्धन गुर्जर, गणेश माली, केसर जाट सूरजपूरा, सहित लोग मौजूद रहे।