भीलवाड़ा ।आर सी व्यास सेक्टर 1 भीलवाड़ा में महिलाओं द्वारा गणगोर पर्व मनाया गया। ईशर ओर पार्वती की पूजा की गई। गणगोर की सवारी निकाली गई। राजस्थान में विवाहित, नवविवाहित व अविवाहित महिलाएं गणगौर की पूजा करती हैं. इस पर्व को लेकर मान्यता है कि विवाहित व नव विवाहित महिलाएं अगर भगवान शिव और माता पार्वती के प्रतीक ईशर और गणगौर की पूजा अर्चना करती हैं, तो उनके पति की उम्र लंबी होती है. वहीं अगर अविवाहित महिलाएं यह त्यौहार मनाती हैं, तो उन्हें भगवान शिव जैसा पति मिलता है.इस अवसर पर मंजू शर्मा, गायत्री शर्मा, हेमा,सिमा,जोनु, अरूणा, सिमा सेठिया,मंजू जोशी,रेखा, अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।