वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा | दाधीच समाज द्वारा रविवार, 25 जनवरी को आराध्य देवी माँ दधिमथी की भव्य सवारी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में समाज के पुरुष, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। महिलाएं चुनड़ी की साड़ी ओर पुरूष कुर्ता पायजामा पहने हुए थे। सवारी प्रारंभ होने से पूर्व माताजी के मंदिर में विशेष मंगल पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से माता की स्तुति की, जिससे संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया। न्यास अध्यक्ष हरि प्रकाश कंठ एवम मंदिर कमेटी अध्यक्ष हीरालाल ओझा ने पहले बेवाण की पूजा अर्चना ओर आरती की,इसके पश्चात बैंड-बाजों की मधुर स्वर लहरियों के साथ माताजी का बेवाण (पालकी) रवाना हुआ। सवारी माताजी के मंदिर से प्रारंभ होकर साँवरिया मंदिर, आजादनगर पहुँची। रास्ते भर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मार्ग में जगह-जगह क्षेत्रवासियों द्वारा माताजी की सवारी पर फूलों की बारिश की गई। श्रद्धा का आलम यह था कि लोगों ने अपने घरों के बाहर खड़े होकर माताजी की आरती उतारी और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा और उनके अखाड़े की बच्चियों द्वारा रास्ते मे मलखंभ,तलवार बाजी,करतब आदि की प्रस्तुति दी गयी। इस पावन अवसर पर जिला दाधीच मंडल अध्यक्ष राजमल जोशी ,कैलाश शर्मा, रमेश व्यास, ci घनश्याम शर्मा,हुक्मीचंद शर्मा, जमनालाल जोशी,राजेश शर्मा,गोपीकिशन पाटोदिया, हरीश शर्मा, सत्यदेव त्रिपाठी, कुश आचार्य,वीरेंद्र,नारायण, कमलेश आचार्य, दीपक, राहुल, रमेश चंद्र शर्मा राहुल शर्मा, अशोक जोशी मनीषा आसोपा,गणपत दाधिच, जुगल दाधीच वीरेंद्र शर्मा,नीरज तिवाड़ी,योगेश दाधीच, मनोज,दिनेश शर्मा,सुमंत भट्ट,राजेश तिवाड़ी,गोपाल शर्मा,जगदीश शर्मा,ओम जोशी पोटला,अक्षय,कुलदीप,सावित्री शर्मा, मंजू शर्मा आदि अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। सवारी पुनः भ्रमण कर माताजी के मंदिर पहुँची, जहाँ महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।













