Homeराजस्थानकोटा-बूंदीग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर धुवांखुर्द के लाल ने किया नाम रोशन

ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर धुवांखुर्द के लाल ने किया नाम रोशन

पश्चिम बंगाल में आयोजित सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीता

स्मार्ट हलचल।दूनी|देवली उपखण्ड के धुँवाखुर्द गांव के एक युवक ने पूरे प्रदेश के लिए गर्व व कीर्तिमान रचा हैं।टोंक जिले के एक छोटे से गांव धुवां खुर्द से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले रामवतार योगी जो एक गरीब परिवार से है।इस खिलाड़ी ने पूरे टोंक जिले ही नहीं बाकी पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।यह उपलब्धि दर्शाती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी यदि संकल्प मेहनत और जुनून हो तो कठिन परिस्थितियों में भी कोई भी मंजिल दूर नहीं।इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राजस्थान टीम ने उत्तर प्रदेश टीम को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया था।राम अवतार योगी के कोच प्रियदीप सिंह ने बताया कि योगी में जबरदस्त खेल प्रतिभा को भाँप कर ही उन्होंने इस खेल हेतु प्रेरित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES