जहाजपुर । हनुमान नगर थाना पुलिस ने आमर्स एक्ट में कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया व तीन लोगों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । हनुमान नगर थाना अधिकारी स्वागत पाण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हनुमान नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में ध्वनि यंत्रो के विरूध्द कार्यवाही करते हुए राजुलाल पिता आनन्दीलाल मीणा निवासी मेडिया थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा, रमेश पिता रामपाल जाति धोबी निवासी कुचलवाडा कला थाना हनुमान नगर, पप्पु पिता शंकरलाल जाति मीणा निवासी मेडिया थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा द्वारा बिना लाईसेन्स के ध्वनि प्रदुषण करने से आरोपियों को गिरफ्तर कर टेप स्पीकर व मेमोरी कार्ड जप्त किया और मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी किया है । इसी क्रम दिनांक 15.03.2023 को रात्रि 8.30 बजे आर्म्स के विरूध्द कार्यवाही करते हुए फरीद अली पिता अजीज अली निवासी अंसारी कॉलोनी थाना हनुमान जिला भीलवाडा को अंसारी कॉलोनी थाना हनुमान नगर से तथा आशुतोष पिता जीवन शंकर जाति पाराशर निवासी अम्बापुरा दोलता मोड थाना देवली जिला टोंक को कुचलवाडा रोड थाना हनुमान नगर से मय तलवार के साथ गिरफतार किया आरोप से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट की धाराओ मे प्रकरण दर्ज किया। दोनो मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।