अयोध्या (ब्यूरो) — स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित विकास योजनाओं को अब निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों का भी समर्थन मिलने लगा है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड (IPL) ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के तहत मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाकर मुख्यमंत्री के विकास मॉडल को मजबूती दी है।
_______
निजी क्षेत्र ने थामा विकास का हाथ, इंडिया पेस्टिसाइड्स ने रोशन किए अयोध्या के गांव।
______
यह कदम विशेष रूप से इसलिए अहम है क्योंकि हाल ही में संपन्न उपचुनाव में मिल्कीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी एक प्रमुख सीट रही है। IPL के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह परियोजना पूरी की गई है।
____
अयोध्या के गांवों तक पहुंचा योगी मॉडल, इंडिया पेस्टिसाइड्स ने सौर लाइट से रचा विकास।
_____
इन लाइटों की स्थापना कुमारगंज नगर पंचायत के तहत आने वाले पांच गांवों में की गई, जहां स्थानों का चयन अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला द्वारा किया गया। IPL के सीएसआर निदेशक रामकृष्ण सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि इन सोलर लाइट्स से ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन सुरक्षा बढ़ेगी और बिजली संकट की वजह से होने वाली घटनाओं पर भी रोक लगेगी।
_____
योगी सरकार के विकास अभियान में इंडिया पेस्टिसाइड्स ने जोड़ा CSR का उजाला।
____
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस प्रकार की पहल से न केवल गांवों की मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि समाज में निजी संस्थाओं की भूमिका भी मजबूत होगी।”
गौरतलब है कि इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड इससे पहले लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को भी उन्नत चिकित्सा उपकरण मुहैया कराकर गरीब मरीजों की सेवा में योगदान दे चुकी है। हाल ही में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर अस्पताल के प्रमुख डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी को दिल की बीमारी की जांच करने वाली अत्याधुनिक 2D इको मशीन भेंट की गई थी।
इस सामाजिक पहल में कुमारगंज क्षेत्र की समाजसेविका श्रीमती बबिता तिवारी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। गांववासियों ने इस कार्य की सराहना करते हुए संस्था और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।