Homeराजस्थानजयपुरविधायक कुलदीप धनकड़ की तानाशाही , आरोपी परिजनों को बचाने के लिए...

विधायक कुलदीप धनकड़ की तानाशाही , आरोपी परिजनों को बचाने के लिए प्रशाशन पर बनाया जा रहा दबाव

माली समाज की महिलाओ का अपहरण कुलदीप धनकड़ के परिजन है आरोपी पुलिस दबाव में बचा रही आरोपियों को

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर -स्मार्ट हलचल/राजधानी जयपुर के यूथ होस्टल में मंगलवार को सैनी समाज के पीड़ित परिवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की गत 11 दिसंबर की सुबह हमारे निवास स्थान वीर तेजाजी नगर परागपुरा थाना क्षेत्र मे भारतीय जनता पार्टी से विधायक कुलदीप धनकड़ के भाई हेमंत धनकड़ एवम जीजा धोलूराम जाट ने अपने लगभग 40 गुंडों के साथ फिल्मी स्टाइल में घर में अकेली रह रही चार महिलाओ एवम एक युवक को बन्दुक की नोक पर अगवा कर लज्जा भंग करी साथ ही गंभीर मारपीट करी और सुनसान जगह पर बेहोश हालत में मरा हुआ समझ कर फेंक कर भाग गए थे, जिसके बाद पुरा प्रशाशन सकते में आगया था लेकिन विधायक कुलदीप धनकड़ के दबाव में पुलिस ढंग से कार्य नहीं कर रही साथ ही आरोपियों को बचने में जुटी हुई है, ऐसे में समाज की पीडिता सोनू सैनी ने कहा की अगर हमें न्याय नहीं मिलता तो दो दिन बाद मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करुँगी, वही सैनी समाज के नेत्रत्व करता भवानी शंकर माली ने बताया की पुलिस स्वयंम विधायक के दबाव में जमीन पर कब्ज़ा करवाना चाहती है, साथ ही परिजनों ने कहा की हमारी मुख्य रूप से 5 मांगो को सरकार को मानना पड़ेगा जिनमे मामले की CID-CB से निष्पक्ष जाँच करवाई जाए , मामले में संलिप्त पुलिस कर्मी asi राजवीर एवम हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र को ससपेंड किया जाए , भविष्य में दुबारा ऐसी घटना नहीं हो हम खेती बाड़ी सुचारू रूप से कर सके इनको पाबंद किया जाए एवम जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होते सुरक्षा मुहैया करवाई जाए , अगर सरकार 48 घंटे में हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हम पुरा परिवार मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेंगे आत्मदाह करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES