सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां पाइप लाइन से अब तक लाखों रुपए कीमत का हजारों लीटर डीजल चुरा कर बेंच चुके शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस गिरोह के पकड़े गए तीन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में डीजल भी बरामद हुआ है। इस दौरान सरगना भाग जाने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस गिरोह के भंडाफोड़ के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने टीम का गठन किया था। इसके बाद पुलिस इस गिरोह की तलाश लगातार कर रही थी। पुलिस को यह सफलता नरवल थाना क्षेत्र में मिली। इंडियल ऑयल की लाइन में सेंधमारी करके डीजल चोरी करके बेंचा जा रहा था।
एडीसीपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इंडियन ऑयल पाइप लाइन डिवीजन पनकी के सहायक प्रबंधक नीरज रस्तोगी ने नरवल थाने में 6 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि इंडिया से नेपाल तक जाने वाली इंडियन ऑयल की लाइन में शातिरों ने नरवल के थेरेपा गांव में सेंधमारी करके पूरा सेटअप लगा दिया था।
जानकारी के मुताबिक यहांपर रोजाना पाइप लाइन से हजारों लीटर तेल चोरी किया जा रहा था। पाइप लाइन में लगातार प्रेशर कम होने पर पूरी लाइन का सर्वे कराया गया तो सामने आया कि तेल चोरों के सिंडीकेट ने नरवल में तेल चोरी करने के लिए पाइप लाइन में छेद करके वॉल्व लगा दिया है। रोजाना लाइन से हजारों लीटर डीजल चोरी किया जा रहा है।
तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने नरवल थाने की पुलिस के साथ ही डीसीपी ईस्ट और क्राइम ब्रांच को भी लगाया था। इसके बाद ही पुलिस को गिरोह का भांडा फोड़ करने में सफलता मिली। अब उसके सरगना की तलाश की जा रही है।