(केसरीमल मेवाड़ा)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/ महात्मा ग़ांधी अस्पताल के कॉटेज वार्ड के कमरा नम्बर 92 में जिले भर के लोगो के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है। अस्पताल के इस कॉटेज वार्ड में करीब 13 कमरे है व इन कमरों के बाहर बरामदा है जिसमे जिलेभर के विभिन्न गांवों से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले दिव्यांगजनों को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घण्टो तक करना पड़ता है । अस्पताल के इस पूरे बरामदे में एक भी पंखा नही है जिसके चलते दिव्यांगो को तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है वहीं बैठने के लिए इस बरामदे में पर्याप्त कुर्सियों का अभाव है जिसके चलते दिव्यांगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आने वाले दिव्यांगो ने अस्पताल प्रशासन से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पर्याप्त बिल्डिंग, बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां, गर्मी व उमस से राहत के लिए पर्याप्त पंखे,कूलर लगवाने की मांग की है। विदित रहे कि अस्पताल में प्रतिदिन भारी भीड़ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बनी रहती है लेकिन इस ओर अस्पताल प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुविधाए उपलब्ध नही करवाने के चलते दिव्यांगजनो के पसीने छूट रहे है। एक तो पहले से ही ये लोग दिव्यांग है उपर से अस्पताल के जिस वार्ड में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे है वहा से सभी आवश्यक सुविधाएं नदारद है जिसके चलते अस्पताल में आने वाले लोगो मे भारी रोष व्याप्त है।