Homeभीलवाड़ादिगंबर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मेक ओवर टाइटंस ने...

दिगंबर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मेक ओवर टाइटंस ने जीता फाइनल

दिगंबर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मेक ओवर टाइटंस ने जीता फाइनल

विजेता टीम को ट्रॉफी व 15 हजार, और उप विजेता को ट्रॉफी व 7 हजार रुपए, का मिला नगद पुरस्कार

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल/महेश स्कूल स्थित महेश स्पोर्ट्स अकादमी में महावीर जयंती महोत्सव उपलक्ष्य पहली बार खेली जा रही दिगंबर जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत चैलेंजर अंकित एंटरप्राइजेज व मेक ओवर टाइटंस टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मेक ओवर टाइटंस ने चैलेंजर अंकित को पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेक ओवर टाइटंस ने 10 ओवर में 73 रन बनाए, जिसके जवाब में चैलेंजर अंकित एंटरप्राइजेज आरके कॉलोनी टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 50 रन ही बना पाई। 23 रन से मेक ओवर टाइटंस शास्त्रीनगर ने फाइनल जीत लिया। मुख्य स्पांसर प्रवीण चैधरी, सह स्पांसर प्रेमकुमार सेठी व कमल बड़जात्या आदि ने विजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 7 हजार रुपए व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप, साथ ही मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज के साथ बेस्ट बॉलर व बेस्ट बेट्समैन को भी पुरस्कृत किया। इससे पहले रविवार को पहला सेमीफाइनल चैलेंजर अंकित व सन मार्टिन सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। जिसमें सन मार्टिन सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 रन बनाए, जिसे चैलेंजर अंकित इंटरप्राइजेज ने 6 ओवर में हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल आदिनाथ स्ट्राइकर वेयर व मेकओवर टाइटन के बीच खेला गया, जिसमें आदिनाथ स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 53 रन बनाए। इस लक्ष्य को मेकओवर टाइटंस ने सात ओवर में हासिल कर फाइनल में दावेदारी हासिल की। टूर्नामेंट के आयोजक पीयू चैधरी, नितिन गोधा, अभिषेक सोनी, वीतराग जैन, पीयूष गोधा, अंकित जैन, अक्षय टोंगिया, चिराग जैन थे। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के लोगों के साथ ही अन्य समाजों के भी खेल प्रेमी अकादमी में मौजूद रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट ने किया स्वागत
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट, मैन सेक्टर, शास्त्रीनगर द्वारा मेकओवर टाइटन शास्त्रीनगर ने द्वारा फाइनल मुकाबले में चैलेंजर अंकित एंटरप्राइजेज आर के कॉलोनी को हरा कर खिताब जीतने पर टीम ऑनर एवम कप्तान सौरभ गंगवाल सहित टीम के सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। ट्रस्ट बोर्ड द्वारा 3100 रूप्ये की प्रोत्साहन राशि देकर एवम पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES