दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर कोटा का दीपावली मिलन: समाजसेवा और उल्लास के साथ आयोजित
सेवाकार्यों को समर्पित रहा है अतिवीर ग्रुप — निकुंज जैन
कोटा। स्मार्ट हलचल|दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अतिवीर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह ‘लाईट कॉनिवल—25’ व आमसभा का आयोजन जैन जनउपोगी भवन आरोग्य नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष सुरेश चांदवाड़,राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचीव जे के जैन,सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश बज,रीजन अध्यक्ष अनिल ठौरा,संस्थापक अध्यक्ष महावीर शाह, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार लुहाडिया,कोषाध्यक्ष कमल गोधा व कार्यध्यक्ष सुर्दशन बाकलीवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वर्षभर की सामाजिक गतिविधियों पर विहंगम नज़र
ग्रुप अध्यक्ष निकुंज जैन ने वार्षिक समीक्षा प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2025 की प्रमुख गतिविधियों व आय—व्यय का ब्यौरा दिया। उन्होने बताया कि जनवरी-फरवरी माह में गौशाला में चारा, गुड़ वितरण एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण से सेवा कार्य प्रारंभ हुए। मूक-बधिर बच्चों को भोजन कराया व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किए गए। महावीर जयंती जुलूस में सक्रिय भागीदारी,धार्मिक यात्रा,अक्षम के साथ दीपावली महोत्सव में गिफ्ट व मिठाई पटाखे वितरण, पक्षियों के लिए परिंडा और चग्गा वितरण,पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जूट बैग वितरण,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलवंडी में फर्नीचर दान,विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजनशिक्षक दिवस सहित कई सेवाकार्यो को वर्ष भर किया गया यह कार्य सतत रूप से पूरे निरंतर जारी रखे जाएंगे।निकुज जैन ने कार्यक्रम में आगामी वर्ष के लिए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
पी. डी. सोनिया-संदीप एवं निर्मल-सरोज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में कपल नृत्य, बच्चो के लिए गेमस एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गये अन्त में सामुहिक गेम खेला गया एवं पुस्कार वितरण किये गये,ग्रुप सचिव शुभम लुहाडिया ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।कोषाध्यक्ष कमल गोधा द्वारा वार्षिक आय-व्यय का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।कार्याध्यक्ष सुदर्शन जैन का विशेष योगदान रहा।
अतिथियों का मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि सुरेश चांदवाड ने ग्रुप की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय होने का मार्गदर्शन प्रदान किया। जे के जैन ने जैन समाज में युवक-युवतियों के विवाह में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी 2026 को इंदौर मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन की वृहत स्तर पर आयोजित करने की तैयारी को साझा किया एवं समाज की आवश्यकता व युवक-युवतियों के विवाह में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विवाह योग्य युवक—युवतियों को आवेदन करने की सलाह दी और परिचितों में इस जानकारी को प्रेषित करने का आग्रह किया। जे के जैन ने कहा कि समाज में बढ़ती पारिवारिक एवं सामाजिक जटिलताओं के समाधान में भी यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समाज अध्यक्ष प्रकाश बज ने सोशल ग्रुप के माध्यम से जनसेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए मानव सेवा को भगवान महावीर की सेवा के समक्ष बताया।वही अनिल ठौरा ने फेडरेशन के उद्देश्यो व कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सेवाकार्यो व फेडरेशन के उद्देश्यो को साझा किया।













