Homeराजस्थानजयपुरअब घर बैठे बनाएं जीवन प्रमाण पत्र: जयपुर मंडल में शुरू हुआ...

अब घर बैठे बनाएं जीवन प्रमाण पत्र: जयपुर मंडल में शुरू हुआ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट,Digital life certificate launched

स्मार्ट हलचल/जयपुर। रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरी खबर है! अब उन्हें अपने जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंक या कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से जयपुर मंडल में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 की शुरुआत की गई है। बुधवार, 6 नवंबर 2024 को मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के नेतृत्व में इस अभियान का शुभारंभ किया गया।

जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए एक नया ऐप लॉन्च किया गया है, जिसमें फेस ऑथेन्टिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स अपने चेहरे का स्कैन कर जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इस तकनीक की खास बात यह है कि पेंशनर्स अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और पेंशन का नियमित भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने बताया कि इस तकनीक के जरिए विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा होगी। उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों बचेंगे। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस नई तकनीक का लाभ उठाया और अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाया।

अभियान के दौरान पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, और नवीनतम फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां संलग्न करनी होंगी। यह सुविधा जयपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित सभी बैंक शाखाओं में भी उपलब्ध होगी। पेंशनर्स इस अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ डीएफएम जयपुर निखिल कुमार गर्ग, डीएफएम अर्णव शुभेंद्रु, एडीएफएम मुकेश सरन सहाय, सत्यवीर शर्मा, एपीओ अनुराज गुप्ता, एसबीआई बैंक के एजीएम नित्यानंद प्रसाद, पेंशनर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गिरीश चतुर्वेदी और मंडल के अन्य अधिकारी व कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अभियान ने पेंशनर्स को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन को आसान बनाने का प्रयास किया है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES