Homeभीलवाड़ाडिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

डिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा ।  संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में संकाय और स्टाफ डेवलपमेंट के लिए डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर निहा खान ने वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की महतता पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा किसी भी संस्था में संप्रेषण, बेहतर प्रबंधन और पब्लिक डोमेन में सूचनाओं का अधिकाधिक प्रसारण किया जा सकता है। इसके द्वारा कोई भी संस्थान अपनी गुणवत्ता और उपलब्धियां को तत्काल तत्काल प्रसारित कर सकता है। इसी तरह से इसी तरह से संकाय सदस्य और विश्वविद्यालय का स्टाफ छात्रों से बेहतर कम्युनिकेशन बनाया जा सकता है। यही नहीं सोशल मीडिया के द्वारा व्यापक स्तर पर कम्युनिकेशन प्रभावी ढंग से संभव है। वर्तमान में देश के सभी अग्रणी संस्थान राज्य और केंद्र की सरकार अपने बारे में जानकारियां डिजिटल माध्यम के द्वारा तत्काल संप्रेषित करती है। यह भी बताया गया कि विश्वविद्यालय के छात्रों को जोड़ते हुए डिजिटल माध्यमों का उपयोग और महत्व बताया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर करुणेश सक्सेना कुलपति, प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही उप कुलपति, प्रोफेसर राजीव मेहता रजिस्ट्रार राजीव मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी शैक्षणिक सदस्यों और स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रोफेसर केके शर्मा,डॉ दीपक काबरा आइक्यूएसी विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन रिसोर्स पर्सन, संकाई सदस्य एवं स्टाफको धन्यवाद दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES