ट्रेन टिकट चेकिंग एचएचटी उपकरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा शुरू
कोटा मंडल में 346 उपकरणों का डिजिटल टिकट चेकिंग के लिए उपयोग
प.म.रेल,कोटा 10 फरवरी,2024
कोटा।स्मार्ट हलचल/डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेल द्वारा चलती ट्रेन में आरक्षित टिकट की जांच के लिए टिकट चल निरीक्षकों/परीक्षकों द्वारा हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण का उपयोग किया जा रहा है। इस एचएचटी उपकरण में चेकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने एवं टिकट चेकिंग में पारदर्शिता हेतु डिजीटल भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से प्रभावशील कर दिया गया है। यात्री चलती ट्रेनों में टिकट चेकिंग व्यवस्था के डिजीटल भुगतान की सुविधा का निश्चिंतता से उपयोग कर सकते है। कोटा मंडल में 346 एचएचटी (हेंड हेल्ड टर्मिनल) टिकट चेकिंग स्टाफ को आवंटित किया गया है। जिसका उपयोग वर्तमान में कोटा मंडल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मेल/एक्स ट्रेनों में आरक्षित टिकट की जांच के लिए किया जा रहा है।
एचएचटी उपकरण से टिकट चेकिंग के लाभ:-
आरक्षित टिकट चेकिंग में तीव्रता ।
सीट आवंटन में पारदर्शिता ।
पेपरलेस टिकट चेकिंग व्यवस्था प्रणाली ।
रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी ।
चलती गाड़ी में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्राथमिकता के साथ सीट आवंटन में सहूलियत ।
डिजिटल पेमेन्ट(क्यूआर कोड) की सुविधा ।
कागज की बचत के साथ ही मेनपावर की बचत ।
यात्रियों को लाभ के साथ टिकट चेकिंग के प्रति विश्सनीयता।