रोहित सोनी
आसींद:-डिजिटल इण्डिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP), सर्वे/रि-सर्वे सेटलमेंट द्वारा एक दिन पहले सभी ग्राम पंचायत वासियों को सूचना देकर मालासेरी ग्राम पंचायत के कानपुरा में कास्तकारो को पर्चा वितरण किया गया। जिसमें आसींद तहसीलदार जयसिंह ने बताया कि कास्तकारो को डिजिटल इण्डिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत नवीन सर्वे/रि-सर्वे सेटलमेंट जानकारी को बताते हुए कहा कि उक्त नवीनतम सर्वे/रि-सर्वे सेटलमेंट में नवीन राजस्व रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है इसमें कास्तकार आपसी सहमती से बंटवारा करवा सकते है तथा नये कुआं और नया रास्ते जो पुराने रास्ते से जुड़ता हो उसको भी दर्ज करवा सकते है। कार्यकारी एजेंसी सिकॉन के उप प्रबंधक संजीर उर्फ संजय भाटी ने बताया की अगर पर्चा नोटिस में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाये जाने पर कास्तकार 30 दिन की समय अवधि में आपति दर्ज करवा सकते है। इस मौके पर पटवारी गोप सिंह, सर्वेक्षण कर्ता गोविन्द माली, सरपंच ममता भील, विकास अधिकारी परसुराम राय वार्ड पंच जेठू राम गुर्जर वे अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।