महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 10 राजकीय विद्यालयों में मरम्मत के लिए 1 करोड़ 6 लाख 48 हज़ार रुपए की मंजूरी मिली हैं। राज्य सरकार द्वारा समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूलों में बजट की स्वीकृति जारी करने पर विधायक राजेंद्र गुर्जर ने सीएम भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया हैं। उनियारा उपखंड क्षेत्र के राउमावि अलीगढ़ के लिए 11.80 लाख रुपए,राउमावि बनेठा 18 लाख,राउप्रावि बूंदी 2.75 लाख, राप्रावि मोतीपुरा 3.75 लाख,राप्रावि ठिकरिया 11.60 लाख,राउप्रावि सहादत नगर 13.50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। वहीं देवली उपखंड के राउप्रावि नोंदपुरा 9.36 लाख,राउप्रावि रावता 9.42 लाख, राउप्रावि सरोली 9.50 लाख, राउप्रावि बालागढ़ के लिए 16.80 लाख की मंजूरी मिली हैं। इन स्कूलों में मरम्मत के बाद बारिश के दिनों छत के टपकनें व जर्जर कमरों की समस्या से निजात मिल सकेगी।