Homeजोधपुरफलोदी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा, टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रक...

फलोदी जिले में दिल दहला देने वाला हादसा, टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रक से टकराई, 15 लोगो की दर्दनाक मौत

जोधपुर । फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ओसियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया । फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि हादसा मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हुआ. डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने जानकारी दी की तेज रफ्तार से आ रही एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रक से जा टकराई. टेंपो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रक से टकराने के बाद चकनाचूर हो गई. इससे वाहन में सवार लोग बुरी तरह सीटों में फंस गए और कई लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि शव निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय वाहन चालकों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. बचाव और राहत कार्य घंटो तक जारी । फलौदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के एक परिवार के थे, जो कोलायत मेला दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस घटना की खबर मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि फलोदी जिले में दुर्घटना हुई घायलों को जोधपुर इलाड के लिए भेजा गया । ओसियां से ग्रीन कोरिडोर से घायलों को लाया गया. एमडीएम अस्पताल में उपचार की व्यवस्थाएं की गई हैं. घायलों में चांदपोल निवासी निवासी दर्शनी पुत्री उम्मेद, गुलवंती पत्नी उमेद और तारा देवी को जोधपुर लाया गया । वहीं, फलोदी पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शव जोधपुर भेजे गए ।

IMG 20251102 WA0145

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES