आज़ाद नेब
जहाजपुर l नए साल में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन बारिश की चेतावनी जारी की थी। उसी के अनुसार रविवार के दिन दिनभर बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी खेल चलता रहा।
वैसे शनिवार की रात हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके चलते रविवार पूरे दिन वातावरण मे नमी बनी रही। खुशनुमा माहौल से गरमा गरम व्यंजन बने। सभी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
2 दिनों से देर रात हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं, किसानों ने मावठ को खरीफ की फसल चना, गेहूं, सरसों, धनिया के लिए फायदेमंद बताया। देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई इस कारण कई इलाकों मे समाचार लिखें जाने तक बिजली गुल रही।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |