Homeभीलवाड़ाबड़लियास थाना कस्बे में दिनदहाड़े चोरी, मायरा के गहने चुराए

बड़लियास थाना कस्बे में दिनदहाड़े चोरी, मायरा के गहने चुराए

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र बड़लियास थाना कस्बे में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, चोर दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसे चोरों की हौसले बढ़ते जा रहे हैं । आज शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे चोरों ने एक सुने घर को निशाना बनाते हुए वहां रखा मायरा में ले जाने के गहनों को चोर चुरा कर ले गए, पीड़ित ने बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाया । प्रार्थी प्रताप पिता नंदा दरोगा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे उनकी पत्नी माना दरोगा खेत में पिलाई करके घर लौट रही थी, तभी उसने अपने दूसरे घर से देखा कि कोई व्यक्ति बैंग लेकर उनके घर से दीवार बांधकर बाहर आ रहा है, इस पर माना वहां पहुंची और और अज्ञात व्यक्ति घर से निकला तो पकड़ लिया । माना ने करीब 5-10 मिनट तक चोर से मुकाबला किया, वह चोर का पैर पड़कर रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन चोर झपट्टा मारकर भाग गया, ग्रामीणों व परिजनों ने चोर का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन चोर भागने में सफल हो गया, चोर यहां से बैंग में रखा सोने का मंगलसूत्र, गले का पटिया व सिर की रखड़ी जो तीनों ही करीब 7 तोला सोना व चांदी की दो जोड़ी पयजेम तथा बिछुडिया जिसका वजन करीब 1 किलो को चोर चुराकर ले गया, जब परिजन व ग्रामीण चोर की तलाश कर रहे थे, तब चोर बैग को कहीं छुपा कर आईसीसी बैंक के पास रखी बाइक को लेकर भाग गया । प्रार्थी प्रताप दरोगा अपनी बहन के यहां 21 जनवरी को बिजपुर , बस्सी मायरा लेकर जाने का कार्यक्रम है, जिसके लिए भाई ने अपनी बहन के लिए सोने चांदी के गहने बनवा रखे थे, जिसको एक बैग में रखकर घर में रखा हुआ था, लेकिन मायरा से पहले ही चोर गहनों को चुरा कर ले गया । चोरी की घटना के बाद परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वही प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES