सांवर मल शर्मा
आसींद । दौलतगढ़ चौकी के अंतर्गत चौकी प्रभारी मुरली दर शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व झालरिया पंचायत के पाहरू के पास आरोपी ईश्वर उर्फ धीरज पिता अदा उदयलाल गुज़र निवासी रतनपुरा थाना करेडा ने चोरी की थी जिसको गिरफ्तार किया एवं उससे दो मांदलिये सोने के ओर चाकू को बरामद किया ओर जैल भेजा ।