अविनाश चंदेल
बदनोर। कस्बे मे जिला पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व वृताधिकारी वृत मसुदा के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना बदनौर राजदीपेन्द्र सिंह उप निरिक्षक पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ कस्बे मे दिन दहाडे मारपीट कर हत्या करने के आरोपीयो को गिरफ्तार किया साथ ही घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार भी जब्त की गई, परिवादी दिनेश मेवाडा पुत्र हुकमीचंद मेवाडा, निवासी बदनोर ने रिपोर्ट पेश कि दिनांक 30.04.2024 को पुरानी रंजिश के चलते हमारे ही गांव के शंकर मेवाडा पुत्र दिनेश मेवाडा, व दो अन्य व्यक्ति मारूति ब्रेजा गाडी लेकर आये जिनके हाथ मे बेसबॉल, लकडी व चाकू थे। जिन्होने आते ही हमारे साथ गाली गलोच व मारपीट करने लग गये। हमारे चिल्लाने पर मेरे पडौसी जगदीश चुण्डावत पुत्र माधोसिंह चुण्डावत आऐ तो उसके बाई हाथ की चार अंगुलिया काट दी, इसके पश्चात् हो हल्ला सुनकर मेरा बडा भाई जगदीश मेवाडा पुत्र हुकमीचंद मेवाडा आये। आरोपीयों ने बेसबॉल के बल्ले व चाकू से हमला कर दिया एवं धक्का मुक्की की। आरोपीयों द्वारा मेरे बडे भाई जगदीश मेवाडा के सिर पर बेसबॉल के बल्ले से प्राण घातक हमला किया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर सडक पर गिर गए जिनको अस्पताल लेकर गये। जहां दौराने ईलाज डॉक्टरो द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना बदनौर राजदीपेन्द्र सिह उप निरिक्षक पुलिस मय टीम द्वारा आसुचना संकलन करते हुऐ। प्रकरण हाजा मे आरोपी रवि पिता लादुलाल मेवाडा व दो विधी के विरूध संघर्षरत बालको को निरूद्ध करने मे सफलता प्राप्त की ।
ये आरोपी हुआ गिरफ्तार
रवि पुत्र लादुलाल मेवाडा उम्र 22 साल निवासी भोजपुरा पुलिस थाना बदनोर जिला ब्यावर और दो बाल आपचारियो को निरुद्ध किया ।
टीम में यह थे शामिल
राजदीपेन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बदनोर ,इन्द्रजीत सिह सउनि पुलिस थाना बदनोर, गिरधर सिह एचसी, सोभागराम कानि, राकेश कुमार कानि, सुभाष कानि, ओमप्रकाश कानि, अशोक कुमार, सुनील कुमार, प्रहलाद शामिल थे ।













