भीलवाड़ा । रविवार को अनुकंपा वेलफेयर स्काई डेक सोसाइटी ब्लाक B में वार्षिक साधारण सभा हुई .कमेटी के चुनाव कैलाश काबरा चुनाव अधिकारी और सभी कालोनी फ्लैट मालिको की उपस्थिति में निर्विरोध चयन हुआ . अध्यक्ष पद पर दिनेश नामधरानी और संजीव कुमार जैन सचिव चुने गए । उपाध्यक्ष पद सुनील काबरा और कोषाध्यक्ष पर दिनेश पाटनी को मनोनीत किया ।बाकी कार्यकारणी में सात सदस्य मनोनीत किए गए ।
सभी चुने कार्यकारणी को शपथ दिलाई गई । वर्तमान अध्यक्ष रमेश अरोड़ा ने नई कार्यकारणी का स्वागत किया और सोसाइटी के विकास की योजना प्रस्ताव पास किए।
सचिव सौरभ माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया ।