Homeभीलवाड़ादीपावली नजदीक लेकिन पातलियास में नहीं हो पा रही है सफाई

दीपावली नजदीक लेकिन पातलियास में नहीं हो पा रही है सफाई

मुकेश खटीक
मंगरोप।दीपावली का त्यौहार धन्य धान्य और वैभव का प्रतिक माना जाता हैlपौराणिक मान्यताएं हैं कि जहां पर सफाई होती है वहीं पर लक्ष्मी का वास होता है।लेकिन पातलियास गांव के बैरवा मोहल्ले में कई सालों से कीचड़ व्याप्त है इस कीचड़ से आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।बैरवा मोहल्ले से भग्गा का खेड़ा और अन्य स्थानों पर जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। लेकिन कई सालों से पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते यह मार्ग बिल्कुल खराब अवस्था में है।ग्रामीणों नें इस मोहल्ले पर पंचायत प्रशासन की अनदेखी का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने मांग की है कि दीपावली से पहले अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे मोहल्ले के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।जिसका खामियाजा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को भुगतना पड़ेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -