Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री दीपेश्वर महादेव में आज से आयोजित...

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री दीपेश्वर महादेव में आज से आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

स्मार्ट हलचल,प्रतापगढ़। शहर के आस्था के प्रमुख केंद्र श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से शिव भक्त मंडल के तत्वाधान मे किया जा रहा है महोत्सव के प्रथम दिवस दिनांक 15 फरवरी बुधवार को साय 4:30 बजे भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का हल्दी अभिषेक होगा।
गुरुवार 16 फरवरी को शाम 4:30 बजे मेहंदी ,गुलाल का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 17 फरवरी को साय 4:30 भगवान भोलेनाथ का संध्या भ्रमण व तत्पशात भस्म श्रृंगार होगा। उक्त तीनों दिवस भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक श्रृंगार होगा व पूरे मंदिर परिसर पर भव्य लाइट डेकोरेशन किया जायेगा तथा आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा ।
महाशिवरात्रि के पावन दिवस 18 फरवरी 2023 शनिवार को सनातन धर्म उत्सव समिति के तत्वधान में प्रातः 10:00 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा किला परिसर से प्रारंभ होकर गोपालगंज , गांधी चौराहा, सदर बाजार ,झंडा गली होते हुए श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां संत प्रवचन व प्रसाद का वितरण होगा।इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र पंजाबी बैंड एवं ढोल रहेंगे इनके साथ साथ ही ढोल नगाड़े बैंड एवं मजीरो की धुन पर सभी शिव भक्त बम बम भोले के उद्घोष करते हुए पूरे रास्ते भर झूमते नाचते शोभायात्रा में भाग लेंगे ,शोभा यात्रा का विभिन्न धार्मिक संगठनों समाज एवं व्यापारी मंडल के द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
महाशिवरात्रि के दिन ही नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा दादा श्री दीप नाथ महादेव का अभिषेक, हवन विद्वान पंडितों द्वारा करवाया जाएगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -