भीलवाड़ा । हिंदू धर्म में माने जाने वाला सबसे बड़े त्योहार का आगाज धनतेरस से हो गया है । धनतेरस से लेकर पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व मनाया जाता है । भीलवाड़ा शहर में भी दीपावली पर्व को लेकर उत्साह नजर आ रहा है । बाजार में खरीदारों की भीड़ देखने बन रही है । सभी प्रमुख बाजारों को अपनी अपनी बाजार एसोसिएशन ने रोशनी से सजाया है । धनतेरस को बाजार रोशनी से जगमगा उठे । दीपावली का पर्व आते ही बाजार में रौनक बढ़ गई है । सोना चांदी, कपड़े, बर्तन , इलेक्ट्रोनिक आइटम और वाहनों से लेकर अन्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है । भीलवाड़ा का सदर बाजार, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट में सजावट आकर्षित कर रही है । फुटपाथों पर मिट्टी के दीपक , बाती, सजावटी सामान की भी जमकर बिक्री हो रही है । इस बार बाजार में अलग अल्लाह तरह की आर्टिफिशियल और रंग बिरंगी फूलो की मालाएं आई हुई है । कई जगह मोमबत्ती और चाइनीज लाइट खरीदारी की जा रही है ।