नीरज मीणा
महुवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल डायरेक्टर विनय बोहरा का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विनय बोहरा ने अपने दिन की शुरुआत पूजा अर्चना से प्रारंभ कर महुवा की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में गौ माता को हरा चारा गुड खिलाकर वृंदावन के संत श्री प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर श्री बांके बिहारी जी की चरण वंदना कर बरसाना में राधा रानी का आशीर्वाद के साथ गोवर्धन में गोवर्धन महाराज का आशीर्वाद लेकर द बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी विद्यालय महुवा ,मंडावर, बालाजी, के समस्त विद्यालय परिवार सदस्यों स्टॉफ , श्री श्याम सखा सेवा परिवार,श्याम भक्त मंडल, व अनेक सामाजिक संगठनों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर उन्हें सभी उपस्थित लोगों ने जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर प्रगति की कामना की।
विशेष बात यह रही कि देश के कई प्रतिष्ठित नेताओं एवं अधिकारियों ने भी विनय बोहरा को शुभकामनाएं प्रेषित कीं, जिनमें शामिल हैं:
भारत के प्रधानमंत्री,राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह , पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान उषा शर्मा धर्मपत्नी बद्री प्रसाद जी, पूर्व DM दौसा असफाक हुसैन रुकसाना , SSP श्लोक मथुरा ,एस एस पी मथुरा ग्रामीण सुरेश रावत , DM भरतपुर कमर चोधरी ,श्री बाल मुकुंद आचार्य जी MLA हवा महल (जयपुर), राजेंद्र मीणा, MLA महुवा, , MLA कटरा असवानी शर्मा ,SP अयोध्या बलमराम आचारी , IAS लखनऊ शशांक चौधरी ,CBSE चेयरमैन, सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, DIG आगरा, महुवा के गणमान्य नागरिक सहितग्रामवासी, जयपुर सहित महुवा के डॉक्टर्स, डॉ अशोक गुप्ता ,मंडावर-महुवा , मेहंदीपुरबालाजी दौसा प्रेस क्लब के पदाधिकारी, पत्रकार गण बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष प्रताप सिंह, मंत्री मानवेन्द्र पुजारी, विद्यालय के संरक्षक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वाराकार्यक्रम से पहले गौ शाला में गौ सेवा के लिये सब्जिया केक काटने की रस्म अदा की गई और सभी ने मिलकर इस खुशी को शामिल होकर साझा किया।
सभी ने विनय बोहरा के नेतृत्व में द बोहराज ग्लोबल स्कूल के निरंतर विकास और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं बधाई आशीर्वाद दिया