Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकेंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीणा ने सहकारी संस्थाओं का विजिट...

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीणा ने सहकारी संस्थाओं का विजिट कर कार्य सुधार के दिये निर्देश

समितियां में आय अर्जन के साथ साथ समिति क्षेत्र के किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ज़्यादा से ज्यादा प्राप्त हो: मीणा

कोटा@स्मार्ट हलचल।केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के निदेशक कपिल मीणा, आईएएस द्वारा दो दिवसीय दौरे के दौरान 9 एवं 10 अगस्त 2025 को कोटा जिले की सहकारी संस्थाओं का विजिट कर व्यवसाय विविधीकरण, केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर अंतिम व्यक्तितक योजनाओं को पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
9 अगस्त को कोटा जिला दुग्ध उत्पादन संघ का विजिट करने के साथ कोटा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें केंद्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण पैक्स कंप्यूटराइजेशन परियोजना को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। मीणा ने कोटा सीसीबी के प्रधान कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।

निदेशक ने 10 अगस्त को जिले की भदाना, नयागांव एवं रंगपुर ग्राम सेवा सहकारी समितियों का विजिट कर पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र एवं व्यवसाय विविधीकरण संबंधित कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजनांतर्गत मोरपा, धाकडखेड़ी एवं बोरखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समितियों निर्मित 500 एमटी के वेयर हाउस का निरीक्षण किया। सोसाइटी अध्यक्षों एवं मुख्य कार्यकारियों को निर्मित वेयर हाउस को किराए पर देने, अन्न भंडारण संबंधित अन्य कार्य करने के निर्देश प्रदान किए ताकि समितियां में आय अर्जन के साथ साथ समिति क्षेत्र के किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। मीणा ने बोरखेड़ा समिति एवं मिनी बैंक का भी विजिट किया और मिनी बैंक के क्रियाकलापों की जानकारी लेकर कार्य सुधार हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर निदेशक मीणा के अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कोटा एवं कोटा डीसीसीबी के प्रबंध निदेशक बैंक बलविंदरसिंह गिल, उप रजिस्ट्रार राजेशकुमार मीणा, कोटा दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़, बोरखेड़ा समिति अध्यक्ष जानकीलाल गोस्वामी, मोरपा समिति अध्यक्ष राकेशकुमार नागर, बैंक के अधिकारी एवं संबंधित समितियों के मुख्य कार्यकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES