सूरौठ। स्मार्ट हलचल/क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव ने सूरौठ तहसील मुख्यालय पर संचालित राजकीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी को देखकर विधायक जाटव भड़क उठी तथा चिकित्सा कर्मियों को अस्पताल को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की। देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब विधायक जाटव कस्बा सूरौठ में संचालित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा अस्पताल का निरीक्षण किया। विधायक जाटव ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तथा पर्ची काउंटर, लेब, मेडिकल स्टोर व रोगी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक डॉ संदीप कुमार उपस्थित थे तथा दूसरे चिकित्सक डॉ रोहित मित्तल अवकाश पर पाए गए। अन्य सभी चिकित्साकर्मी भी उपस्थित मिले। अस्पताल में गंदगी को देखकर विधायक ने नाराजगी जताई। विधायक जाटव ने चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप कुमार से अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने विधायक जाटव से अस्पताल में रिक्त चल रहे डॉक्टरों के पदों को भरवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि सूरौठ के राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों के छह पद स्वीकृत हैं लेकिन चार पद खाली चल रहे हैं। अस्पताल में केवल दो ही डॉक्टर हैं जो कि पर्याप्त नहीं है।