बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत चतरपुरा में क्षतिग्रस्त मुख्य वाटर सप्लाई लाइन ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले एक साल से टूटे पाइप के कारण नालियों का गंदा पानी सप्लाई में मिलकर घरों तक पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीण गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का सामना कर रहे हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद पंचायत प्रशासन की चुप्पी से लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों में स्थिति खराब रहती है, जबकि बारिश में मुख्य मार्ग कीचड़ और गंदगी से भर जाता है। इससे स्कूल के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने इस स्थिति को ‘बड़ी लापरवाही’ बताते हुए चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे। ग्रामीण भोलाराम जांगिड़ व रिंकू सिंह ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज से घरों में सीलन और दरारें तक पड़ रही हैं, लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार ने आश्वासन दिया कि पाइपलाइन की मरम्मत जल्द करवाई जाएगी।


