Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़महिला टीचर के साथ डर्टी पिक्चर, शिक्षा के मंदिर को ही रोमांच...

महिला टीचर के साथ डर्टी पिक्चर, शिक्षा के मंदिर को ही रोमांच का अड्डा बना डाला

ओम जैन
स्मार्ट हलचल/जब अपने बच्चे को अभिभावक स्कूल भेजते तो शिक्षक के विश्वास पर की यहाँ गुरु अपने शिष्य को अच्छी शिक्षा देंगे लेकिन जब विद्या के मंदिर में एक गुरु ही अपना रोमांच शुरू कर बैठे तो बच्चे उनसे क्या शिक्षा लेंगे।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के सालेरा के राउप्रावि का, जहा प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत एक प्रदेश स्तर के शिक्षक नेता के साथ ही राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस का प्रदेशाध्यक्ष भी है, शिक्षक अरविंद व्यास जिसने अपने शिक्षा के महकमे में ओर समाज मे एक अच्छी पहचान बना रखी है जब उसकी करतूतें सामने आई तो हर किसी की गर्दन शर्म से झुक गई, अश्लीलता भरे आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने भी तत्परता दिखाते हुए शिक्षक और शिक्षिका दोनों को निलंबित कर दिया।
जानकारी में सामने आया कि शिक्षक अरविंद व्यास जो करीब 10 साल से भी अधिक समय से इसी विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद सम्भाले हुए है, ओर वही शिक्षक देश की भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने के बजाय अपने ही विद्यालय कि एक शिक्षिका के साथ प्रेम प्रसंग करने में महरूम हो गया, उम्र में वरिष्ठ होने के बावजूद उसे इतना भी भान नही रहा कि वो शिक्षा के मंदिर में कैसे कारनामे कर रहा।
ग्रामीण जब कई बार इन दोनों के कारनामे अपने ही बच्चो से सुनते तो गुस्से से तिलमिला जाते, कई बार ग्रामीणों ने जाकर समझाया भी की अपनी प्रेमकथा को यही लगाम दे दो ये विद्या का मंदिर है लेकिन शिक्षक हमेशा ग्रामीणों को अपनी धौंस बताता रहा और राज कार्य मे बाधा का कैस लगाने की बोलकर डराता रहा।
जब पानी सर से ऊपर निकलने लगा तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर साक्ष्य जुटाए ओर पहुच गए थाने जहाँ शिक्षक शिक्षिका की ऐसी घटिया हरकत की शिकायत करते हुए उन्हें तुरन्त नोकरी से हटाकर जेल भेजने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों ने ऑफिस में लगाए सीसीटीवी कैमरे

सबूतों के अभाव में कई बार मामला सामने आने के बाद भी दब गया क्योंकि यह शिक्षक अपनी दबंगई के आगे किसी कि नही चलने देता था, जिस पर ग्रामीणों ने उसी के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया, जिससे रोज शिक्षक शिक्षिका के आते ही शुरू होने वाले कारनामे ओर अश्लीलता के वीडियो कैमरे में कैद हो गए, जो सबसे बड़ा सबूत बना जिस पर यह मामला दबने के बजाय बाहर आ सका।

महिला टीचर के साथ डर्टी पिक्चर

उस शिक्षक की उसी के विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका के साथ एक दिन की नही बल्कि रोज कि एक डर्टी पिक्चर बन गई, जिससे सिर्फ गांव में ही नही पूरे शिक्षा जगह में खलबली मच गई, किसी ने नही सोचा कि बाहर से इतना साफ सुथरा ओर नेक दिखने वाला यह वरिष्ठ शिक्षक ऐसा घटिया काम वो भी विद्या के मंदिर में करेगा, हालांकि हम किसी वायरल वीडियो की पुष्टि तो नही करते लेकिन करीब एक दर्जन वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है।

गन्दगी भी बच्चों से साफ करवाता, जिससे गुस्साए ग्रामीण

ग्रामीणों को तब गुस्सा आया जब सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वीडियो में देखा कि इस मास्टर ने तो मर्यादा कि सभी हदे पार कर दी, खुद विद्यालय में गन्दगी फैलता ओर अपने ऑफिस में बैठकर जो गन्दगी करता वो बच्चियों से साफ करवाता जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया, फिर ग्रामीणों ने इस पर कड़ी कार्यवाही कि ठान ली, बड़ी संख्या में पहुचे सालेरा गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को उपखण्ड अधिकारी और गंगरार थानाधिकारी को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्यवाही कि मांग कि, वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिवस में विभाग और प्रसासन इन पर कड़ी कार्यवाही नही करता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेदार विभाग और प्रसासन होगा।

एंबुलेंस के लगा लॉक, महिला मरीज की हुई मौत, परिजनो ने लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES