तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कस्बे की शिव कॉलोनी में जल भराव एवं कीचड़ की समस्या के विरोध में शुक्रवार को कॉलोनी वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा तथा जल्द ही जल भराव समस्या का समाधान करवाने की मांग की। शिव कॉलोनी निवासी संपत मीणा, रामनिवास योगी, विजय सैनी, जाकिर खान, रामवीर सेन, जितेंद्र सेन, हुकुमचंद, राजू मीणा, संदीप, जीतेंद्र, केशंती, राजकुमारी, लक्ष्मी, लीला, गुड्डी, हरकेसी मीणा, प्रेम, विनीता, दिलीप आदि ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण शिव कॉलोनी में गंदे पानी एवं कीचड़ का जमाव हो रहा है। जल भराव के कारण कॉलोनी वासी एवं राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हैं एवं कॉलोनी में दुर्गंध पूर्ण वातावरण बना हुआ है। लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवा कर जल भराव की समस्या का समाधान करवाया जाए। लोगों ने बताया कि यदि जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो बारिश का पानी घरों में भर सकता है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल भराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।