बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नीमूचाना के गौरव पथ पर बनी नाली के अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में पानी की निकासी न होने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और सड़क किनारे रहने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके चलते यह जल्दी अवरुद्ध हो गई। एक ग्रामीण ने बताया। जलभराव के कारण सड़क पर कचरा और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे न केवल वाहन चालकों, बल्कि पैदल चलने वालों को भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित प्रशासन को शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से अवरुद्ध नालियों की तुरंत सफाई और स्थायी समाधान के लिए मरम्मत कार्य कराने की मांग की है। इस अवसर पर राकेश दायमा, राजीव योगी, प्रेम शेखावत, तेज सिंह चौहान, सुभाष प्रजापत, मनीष कुमार, अकुंश शेखावत, शिवराज सिंह, रामधन धानका, लक्ष्मण आर्य, केशव शर्मा, राजीव यादव, अनुज शर्मा, यश शेखावत, नवीन डुमोलिया, नागेंद्र योगी, विमल डूमोलिया, सुमित धानका, लीलाराम यादव, विनोद सैनी, मोहन प्रजापत, दीपक योगी और पूरण प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।