बानसूर । स्मार्ट हलचल/स्टेट हाईवे की मुख्य सड़क पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ रहने से वाहन चालकों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर पानी भराव को लेकर कई बार नगरपालिका और विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर- 52 नारायणपुर से बानसूर से गुजरता हुआ हरसौरा और आगे जाकर अजरका तक पहुंचता है। बानसूर में स्टेट हाईवे की मुख्य सड़क हरसौरा बाईपास चौक से उपली कोठी ढाणी के और नारायणपुर रोड पर ढाणी नोपलावाली के आसपास मुख्य सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और नगरपालिका प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे। जिसके चलते मुख्य सड़क पानी से भरी हुई है। सड़क के आसपास कीचड़ फैला हुआ है। जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है और हर समय गंदा पानी भरा रहने से बीमारियों का फैलने का डर बना हुआ है। सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन ओर ग्रामीणों का आना – जाना रहता है। कीचड़ ओर गंदगी से गुजरते हुए वाहनों से पैदल चलने वाले ग्रामीण भी परेशान है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग और नगरपालिका विभाग की ओर से समाधान नहीं किया जा रहा। मुख्य सड़क के आसपास बड़ी संख्या में बसी हुई आवासीय कालोनी और घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य सड़क पर भरा रहता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग और नगरपालिका प्रशासन से पानी निकासी की मांग की है