कृत्रिम सहायक उपकरण प्रदान हेतु
दिव्यांगजन चिन्हीकरण, परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन , 50 से अधिक हुए आवेदन प्राप्त।
सुनेल 25 नवंबर।स्मार्ट हलचल/दिव्यांग जनों को संबल प्रदान करने के लिए बीस हजार तक संयुक्त सहायता योजना अंतर्गत कृत्रिम सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए ऐसे दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण एवं पंजीयन के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर सोमवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया । दिव्यांगजन शिविर में सुबह से ही सुनेल सहित कई गांवों से आना शुरू हो गए थे । शिविर में संयुक्त सहायता योजना के अंतर्गत कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण करने के लिए दिव्यांगजनों से आवेदन पत्र लिए गए एंव विशेषज्ञ चिकित्सक दल के द्वारा दिव्यांगजन चिन्हीकरण, परीक्षण किया गया। शिविर में दिव्यांगजन को बैसाखी ,ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर,एंव कान की मशीन आदि वितरण के लिए 50 आवेदन चिह्नीकरण और परीक्षण के बाद प्राप्त किये गए। शिविर में पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल प्रधान सीता कुमारी , सुनेल तहसीलदार अजहर बैग,सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन , चेतन शर्मा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद शर्मा , बीसीएमएचओ हरि प्रसाद लखवाल ,समाज कल्याण विभाग से दयाराम बेरवा ,डॉ हरिओम गौतम नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ मनोज मीणा अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ हेमेंद्र पाराशर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रशीद गोरी मनोरोग विशेषज्ञ,
शिक्षा विभाग जितेंद्र फौजदार, जुगल किशोर अवस्थी,जनप्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।