Homeभीलवाड़ाएन डीआर एफ की टीम ने दिया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

एन डीआर एफ की टीम ने दिया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

रामप्रसाद माली

गंगापुर /स्मार्ट हलचल/कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 बटालियन वडोदरा गुजरात की एन डी आर एफ की टीम ने विद्यालय में छात्रों को आपदा से बचाव के उपाय का प्रशिक्षण दिया l
विद्यालय के संस्था प्रधान प्रहलाद राय तेली ने बताया कि 6 बटालियन वडोदरा गुजरात की एन डी आर एफ टीम ने कैप्टन विपिन यादव के नेतृत्व में गंगापुर राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आपात परिस्थितियों आपदाओं से बचाव के विभिन्न उपाय बताएं, टीम के सदस्यों ने बाढ़ से बचाव ओरआग़ से बचाव के उपाय बताएं तथा सीपीआर देने का गहन प्रशिक्षण दिया
एनसीसी अधिकारी नारायण सिंह चुंडावत एवं नारायण लाल गुर्जर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट ने टीम से प्राथमिक उपचार फायरफाइटिंग सीपीआर आदि के मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण प्राप्त किया प्राध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का ऊपरना पहना कर और तिलक लगाकर स्वागत किया
अंत में संस्था प्रधान ने टीम का हृदय से धन्यवाद अर्पित किया
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के रेखा रेगर ,सुशील टांक, पूजा चौहान ,राधेश्याम गर्ग ,हरिओम बिश्नोई, पूनम रावत ,सुनीता शर्मा ,शकुंतला माली, रूपनारायण बिश्नोई, मनोज मीणा ,सावन टेलर ,शांतिलाल जीनगर, चंदनमल डाबी संपत बेरवा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES