Homeभीलवाड़ाखेल से बालको में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का होता...

खेल से बालको में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का होता है विकास-पूर्व विधायक सिंह

श्यामपुरा में आयोजित 69 वी 17 व 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
17 व 19 वर्ष दोनों आयु वर्ग में थलकला के खिलाड़ियों ने विजेता बन हासिल की शील्ड

काछोला 12 सितंबर-स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के श्यामपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 69 वी 17 व 19 छात्र माण्डलगढ़ बिजोलिया वृत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली ने खिलाड़ियों को कहा कि जीवन मे कितनी ही बढ़ी बाधा आये अगर लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करे तो सफलता प्राप्त होती है।खेल समाज मे समन्वय स्थापित समरसता का निर्माण करते है और विजेता खिलाड़ियों को जिला,एवं राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कॉंग्रेस महासचिव कुलदीप सिंह ने कहा कि हार जीत जीवन के दो पहलू है,हारने वाले खिलाड़ी निराश न हो,कड़ी मेहनत करे और आगामी वर्ष में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बनने की कोशिश करे।कार्यक्रम में भानु प्रताप सिंह,बद्री नारायण पारीक,अंकित तिवारी,सोजीराम मीणा,शंकर लाल मीणा,पृथ्वीराज सिंह,नन्द लाल बलाई,एसीबीईओ कन्हैया लाल शर्मा सहित आदि के आतिथ्य में हुआ।सभी अतिथियों का स्वागत व प्रधानाचार्य नीतू खटवालिया ने किया व प्रतिवेदन एसीबीईओ कन्हैया लाल शर्मा ने प्रस्तुत किया।मुख्य निर्णायक मदन लाल खटीक ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालत थलकला,द्वितीय राणा जी का गुढ़ा,19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थलकला,द्वितीय जोजवा रहे।कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी ने किया।
दोनों वर्ग में थलकला बनी विजेता-कबड्डी प्रतिगोगिता के दोनों वर्ग में थलकला टीम के विजेता बनने पर 17 वर्ष आयु वर्ग के कोच नारायण लाल कुम्हार व 19 वर्ष अय्यू वर्ग के प्रभारी भूरा लाल ने दूरभाष पर पीईईओ थलकला कैलाश चन्द्र मीणा को दी तो अपनी टीम के साथ श्यामपुरा में आयोजित समापन समारोह में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पहुंच शुभकामना दी और अतिथियों के हाथों दोनों ग्रुप की शील्ड ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र लिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES