आरोपी धनराज को गिरफ्तार कर प्रकरण मे माल मसरूका बरामद किया
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल/जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों को देखते हुए थानाधिकारी, थाना मांडलगढ के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 03.11.2024 को प्रार्थी श्री राजकुमार मण्डोवर निवासी श्यामपुरा थाना मांडलगढ ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 29.10.2024 को रात्रि मे चोरो द्वारा मेरी किराणा की गोदाम का ताला तोडकर 11 कट्टे तिल्ली 5 कट्टे सरसो, 5 कट्टे गेहू व उडद चोरी कर ले गये जिस पर प्रकरण दर्ज कर थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर आरोपी धनराज को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मसरूका बरामद किया गया। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपी धनराज से पूछताछ द्वारा एक पिकअप गाडी मय जिओ कम्पनी का जनरेटर थाना सदर जिला बून्दी से चोरी करना, एक ट्रैक्टर महिन्द्रा 575 थाना शक्करगढ जिला शाहपुरा से चोरी करना व एक अपाची मोटर साईकिल थाना रावतभाटा जिला चितौडगढ से चोरी करना कबुल की है।
गठित पुलिस टीम:-
1. श्री सुनील ताडा पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ।
2. श्री गोपाल सिह सउनि पुलिस थाना मांडलगढ जिला भीलवाडा।
3. श्री संजीव कानि 1092 पुलिस थाना मांडलगढ।
4. श्री प्रवीण कानि 1084 पुलिस थाना मांडलगढ
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. धनराज पिता गुलाब उम्र 22 साल निवासी माल का कुआ थाना मांडलगढ जिला भीलवाडा।