Homeराजस्थानअलवरकरंट लगने से युवक की मौत, आर्थिक सहायता के लिए विधायक ने...

करंट लगने से युवक की मौत, आर्थिक सहायता के लिए विधायक ने की डिस्कॉम चैयरमेन से मुलाकात

बानसूर ।स्मार्ट हलचल|कस्बे के ग्राम चतरपुरा में मंगलवार शाम खेत में काम करते समय 15 वर्षीय किशोर की बिजली के करंट से मौत हो गई। किशोर अपने पिता के साथ खेत में था जब ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक किशोर की पहचान नरेश गुर्जर पुत्र रामकरण गुर्जर के रूप में हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने बताया कि नरेश अपने पिता के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वो एक लोहे की एंगल उठा रहा था, जो खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन से छू गई। करंट की चपेट में आने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और राकेश दायमा ने आरोप लगाया है कि खेतों में बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार शिकायतें दी गई थीं, लेकिन तारों को ठीक नहीं करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते तारों को सही कर दिया जाता तो ये हादसा टाला जा सकता था। मामले को लेकर बिजली विभाग के जेईएन राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि उन्हें शाम को करंट लगने से एक किशोर की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर लाइन का निरीक्षण किया। जेईएन ने बताया कि लाइन सही स्थिति में थी। उन्होंने बताया कि किशोर लोहे के पाइप को उठा रहा था जो लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे ये दुर्घटना हुई। तों वहीं नरेश गुर्जर की मौत के मामले में क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने जयपुर डिस्कॉम चैयरमेन आरती डोगरा सें मुलाकात कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही विधायक शेखावत ने बानसूर क्षेत्र में 33/11 केवी जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) स्थापित करने की भी मांग की, ताकि ग्रामीणों को हाइटेंशन लाइनों के खतरे से निजात मिल सके। इस पर चेयरमैन डोगरा ने विधायक को आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने के लिए विभाग गंभीरता से काम करेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES