Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरियायती एवं किफायती उत्पादों के साथ फिर तैयार है उपभोक्ता भण्डार

रियायती एवं किफायती उत्पादों के साथ फिर तैयार है उपभोक्ता भण्डार

जनता की भारी मांग पर फिर सजे सहकारी उपभोक्ता भण्डार. कोटा के काउन्टर
गुणवत्ता एवं किफायती उत्पादों का दूसरा नाम है कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार -लोकप्रिय शिवाकाशी के मुर्गाछाप ब्राण्ड के पटाखों पर एमआरपी से 60 प्रतिशत की छूट एमएमटीसी के शुद्ध चांदी के सिक्के न्यूनतम दर पर-बिरला

कोटा। पंचदिवसीय दीपोत्सव पर जनता किफायती एवं गुणवत्ता पूर्ण मिठाई, नमकीन पटाखों एवं चांदी के सिक्को को लेने के लिए आतुर रहती है। कोटा शहर की जनता की मांग को वर्षों से संतुष्ट कर उन्हे उच्च गुणवत्ता के उत्पाद रियायती दरों पर कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. उपलब्ध करवाता आया है।
भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि जनता की मांग को पूरा करते हुए दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की मिठाईयां जिसमें काजू कतली 900 रू प्रति किलों की दर पर उपलब्ध है व कॉक ब्राडेंड पटाखों के साथ शुद्ध एम.एम.टी.सी के चांदी के सिक्कों के फिर से किफायती दामों पर घोड़ेवाले चौराहा, रावतभाटा रोड़ नागरिक सहकारी बैंक के समीप विशेष काउन्टर और शहर में विभिन्न स्थानों पर काउंटर सजा दिए गए हैं। जहां पर नमकीन- मिठाईयों, पटाखों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। ग्रीन आतिशबाजी 75 सी०एम० फुलझडीयां एवं फेन्सी पटाखों के साथ एम.एम.टी.सी के शुद्ध चांदी के सिक्के जिसमें 10 ग्राम 2140, 20 ग्राम 4250, 50 ग्राम 10530 एवं 100 ग्राम 21240 की दरों पर जनता को उपलब्ध होंगे।
संस्था अध्यक्ष, बिरला ने बताया कि भण्डार के तीनों सुपरमार्केटस महावीर नगर 3 स्टेशन क्षेत्र एवं सब्जीमण्डी सहित विशेष काउन्टर घोडा वाले चौराहे पर नागरिक सहकारी बैंक के समीप, प्रधान कार्यालय केनाल रोड, तलवण्डी दाऊ दयाल जोशी आर्युवेदिक चिकित्सालय, कामर्स कॉलेज रोड, वी मार्ट के पास रजत सिटी महाराणा प्रताप सर्किल कुन्हाडी के विशेष काउन्टर पर ब्राडेड पटाखें, मिठाईयां एंव एमएमटीसी के शुद्ध चांदी के विभिन्न मापों के सिक्के न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। भुजिया, चिवडा, लोंग व अजवाईन के सेव, गाठिया, पपडी, मीठे सेव सहित विभिन्न कम्पनियों बीकाजी, बिकानों, हल्दीराम कम्पनी के सभी उत्पाद नमकीन, मिठाई विस्तृत रेंज में न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। आतिशबाजी के कोक ब्रांड एवं अन्य लोकप्रिय ब्राण्ड के पटाखें एमआरपी से 60 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है।
भण्डार महाप्रबन्धक बीना बैरवा ने बताया कि सुपर मार्केटस एवं सभी बिक्री केन्द्रों पर गुणवत्ता युक्त उचित दामों के उत्पादों को उपलब्ध कराकर उपभोक्ता भण्डार ने जनता का विश्वास हर वर्ष जीता है। गत वर्ष 2024-25 में 1 करोड रूपये के पटाखे, 10 लाख रूपये की मिठाईयां व लगभग 8.50 लाख रूपये के सोने एवं चांदी के सिक्को का विक्रय किये गए थे। इस वर्ष दीपोत्सव पर लगभग 1.25 करोड रूपये के पटाखे बिक्री तथा 30 लाख रूपये की मिठाई, नमकीन एवं चाँदी के सिक्कों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार बिलविंदर सिंह गिल ने कहा कि उपभोक्ता भण्डार पर किफायती दरों पर शुद्ध उपत्पाद मिल रहे है। भण्डार का कार्य जनता को शुद्ध व उचित दर पर दिलाना है जिसमें उपभोक्ता संतुष्टि के साथ भण्डार कार्य कर रहा है।इस अवसर पर में भण्डार के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कृष्ण बिरला, संचालक अशोक कुमार मीणा, महीप सिंह सोंलकी इन्द्रमल जैन, धीरेन्द्र पाल सिंह, पारस खीचीं, उषा न्याती खुशबु बिरला, विष्णु कँवर, दिशा गुप्ता एवं राजकीय प्रतिनिधी के रूप में श्री राजेश मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी विभाग व एम.डी. सी.सी.बी बलविन्दर सिंह गिल उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES