Homeराजस्थानगंगापुर सिटीसंगठन हित के मुद्दों पर की चर्चा

संगठन हित के मुद्दों पर की चर्चा

खण्डार में आईएफडब्लूजे की बैठक मेें किए कई महत्वपूर्ण निर्णय, सर्व सम्मति से कार्यकारिणी की गठित
खण्डार. स्मार्ट हलचल| यहां सोमवार देर शाम उपखण्ड मुख्यालय पर आईएफडब्लूजे संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन हित के मुद्दोंं व पत्रकारों की समस्याओं के समाधान कराने के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन जिला महासचिव राजेश गोयल ने बताया कि कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की ओर से उखण्ड स्तरीय वार्षिक सदस्यता शुल्क रखने,प्राप्त राशि को संगठन कार्य जैसे बीमा, कन्या विवाह, पत्रकार वेलफेयर आदि कार्यों में खर्च करने पर चर्चा की। कार्यकारिणी की प्रत्येक माह बैठके आयोजित करने, लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों को नोटिस देकर जवाब मांगने तथा संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इससे पूर्व सर्व सम्मति से खण्डार उपखण्ड क्षेत्र की कार्यकारिणी के चुनाव हुए। इसमें निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए श्रीकांत शर्मा को मनोनीत किया गया। वहीं सलाहकार मण्डल में गिरधर गर्ग, नंन्दलाल तेहकरया, परस जैन, उपाध्यक्ष प्रथम रुपसिंह गुर्जर, द्वितीय मनमोहन शर्मा, महासचिव सतवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष मेमराज गुर्जर, सचिव प्रथम रामअवतार मेरोठा, द्वितीय महेन्द्र चौधरी, तृतीय सागर सैनी, चतुर्थ दिनेश कण्डेरा को मनोनीत किया गया। वहीं प्रवक्ता के पद पर बृजेश त्रिवेदी को जिम्मेदारी सौंपी। कार्य समिति सदस्य के रूप में रणवीर माली, छैल बिहारी मथुरिया, विशाल आदि को मनोनीत किया है। इस दौरान मुकेश कुमार जैन, रोहित गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES