किसानों को मुआवजा देने पर बनी सहमति – किसान महापंचायत
स्मार्ट हलचल टोंक/ईसरदा बांध डुब क्षेत्र किसान आन्दोलन नौवें दिन शाम 6.30 बजें स्थगित हुआ पड़ाव।रामेश्वर प्रसाद चौधरी युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान ने बताया ईसरदा बांध डुब क्षेत्र किसानों का सम्पूर्ण मुआवजा को लेकर आन्दोलन आरम्भ हुआथा जो 9 दिवसों से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे पुरूष ने पड़ाव में भाग लिया।
23 अक्टूबर को जिला कलेक्टर टोंक की और से वार्तालाप के लिए आमंत्रित किया गया था।जिसके उपरांत किसानों ने वार्ता करनें पहुंचे।वार्ता का नेतृत्व किसानों की और से किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने किया। अध्यक्ष जमनालाल माली युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, विनोद सैनी,भूरा लाल सैनी,राजू माली,जिलाध्यक्ष गोपीलाल डोड़वाडी, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल,पीपलू अध्यक्ष दुलाराम प्रजापत मौजूद रहें।पहले चरण में वार्तालाप अतिरिक्त जिला कलक्टर टोंक रतनलाल सोकरिया,भू-प्रबंध अधिकारी टोंक सुरेश चौधरी,एडीएम पुनर्वास देवली भूपेंद्र यादव,अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र लुहाड़िया,अधिशाषी अभियंता मानसिंह मीना के साथ 11.00 बजे से1.00 बजें तक वार्ता चली जिसमें कानून के अनुसार मुआवजा दिया जानें पर सहमति व्यक्त हुई 1.15 बजें से 3.00 बजें तक कलेक्टर चैम्बर में कलेक्टर सौम्या झा अतिरिक्त कलक्टर रतनलाल सोकरिया,भू-प्रबंध अधिकारी सुरेश चौधरी के साथ चार घंटे चली लम्बी वार्तालाप में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनीं 1जब-तक मालियों की झौपड़ियो का सम्पूर्ण विस्थापन नहीं होगा तक तक खेती-बाड़ी आजीविका के संसाधनों को खुर्द-बुर्द नहीं किया जायेगा, 2 वर्ष 2014 के अनुसार वितरण किया गया मुआवजा के स्थान पर वर्तमान समय के अनुसार मुआवजा तैयार करवाया जायेगा। जिसके उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, 3 धारा -19 व अवार्ड में एक वर्ष से अधिक समय लगने के कारण वितरण मुआवजा एवं नया मुआवजा अन्तर राशिफल की तैयारियां होंगी, 4 बनेठा विस्थापित कोलोनी के कांकरिया खाल के बहाव क्षेत्र में वितरण किये प्लाट निरस्त कर चारों और 7 फिट ऊंचाई की चार दिवारी एवं प्लाटों से रोड़ में काम ली गई मिट्टी को बाहर से मिट्टी डालीं जायेगी, 5 खेतों से मिट्टी उठाई गई जो समान्तर नहीं होने से गढ्ढे छोड़ दिये थे उन्हें कम्पनी मशीन चलाकर सही करेंगे, 6 मालियों की झोपड़ियों गांव में आने जाने वाले रास्ते को मिट्टी डालकर ठीक किया जायें,7मालियों की झोपड़ियों के परिवार एवं मकान के मुआवजे के लिए धारा-4(1) की कार्यवाही की गई जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा। मालियों झोपड़ियों के लिए नई खाली जमीन ख़ोजकर मुआवजा विस्थापित परिवारों को मूलभूत सुविधाओं विकसित कर उपलब्ध कराई जाएगी, 8 बिसलपुर पयेजल की पाईप लाईन को ईसरदा बांध निर्माणाधीन कम्पनी ने तोड़ दिया उसे कम्पनी स्तर पर ठीक किया जायेगा। बांध से सम्बंधित कागजात सोमवार की दिया जाना सुनिश्चित करेंगे जिसकी जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र लुहाड़िया को दि गई।ईसरदा बांध डुब क्षेत्र के 12 गांवों का 2014 के स्थान पर मुआवजा निर्धारित वर्तमान समय के अनुसार होने की जगी उम्मीद ईसरदा बांध परियोजना अधिकारी से धारा -19 एवं अवार्ड में एक वर्ष से अधिक लगा दिया था समय, सरकार से 6 -6 मास की अवधि पूर्व में बड़ा लिया था समय जिसकी अवधि 4 अप्रैल 2017 थी। परन्तु उस अवधि में अवार्ड जारी नहीं करने से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही व्यपगत हों गई थी। उसके उपरांत भी किसानों की जमीन को कानून विरूद्ध भूगतान करना, भूमि-अधिग्रहण करना, किसानों को परेशान करना आदि कार्य आरम्भ कर रखा था।यदि समय पर 2014 के मुआवजे के स्थान पर वर्तमान यानि 2024-25 के आधार मुआवजा के घोषणा नहीं हुई तों 39 गांवों के साथ बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।